दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वर्ल्ड कप फाइनल की वजह 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी 'टाइगर 3', जानिए अब 9वें दिन की कमाई - सलमान खान

Tiger 3 Box Office Collection Day 9: क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल की वजह से टाइगर 3 अपनी रिलीज के दूसरे संडे (आठवें दिन) बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी रही. वहीं, अब फिल्म अपने दूसरे सोमवार (20 नवंबर) को कितना कमा रही है..आइए जानते हैं.

Tiger 3 Box Office Collection Day 9
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 3:48 PM IST

हैदराबाद :सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है. 'टाइगर 3' बीते रविवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर रही. इस दिन फिल्म 15 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई. बीती 12 नवंबर को रिलीज हुई टाइगर 3 अब 20 नवंबर को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. आइए जानते हैं, फिल्म टाइगर 3 अपने दूसरे सोमवार बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती दिख रही है.

टाइगर 3 का डे वाइज कलेक्शन (घरेलू)

पहले दिन- 44.50 करोड़

दूसरे दिन- 59.25 करोड़

तीसरे दिन-44.75 करोड़

चौथे दिन- 21.25 करोड़

पांचवें दिन- 18.50 करोड़

छठे दिन- 13.25 करोड़

सातवें दिन- 17 करोड़

आठवें दिन- 10.02 करोड़

नौवें दिन- 5 से 7 करोड़ (अनुमानित)

टाइगर 3 वर्ल्ड कलेक्शन डे वाइज

पहले दिन- 94 करोड़

दूसरे दिन- 88.16 करोड़

तीसरे दिन- 67.34 करोड़

चौथे दिन- 31.54 करोड़

पांचवें दिन- 29.91 करोड़

छठे दिन- 22.43 करोड़

सातवां दिन - 32.14 करोड़

आठवां दिन - 19.68 करोड़

नौवें दिन की कमाई

टाइगर 3 आज 20 नवंबर को अपनी रिलीज के नौवें दिन में चल रही है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अपने दूसरे सोमवार को 5 से 7 करोड़ रुपये का ही बिजनेस करने जा रही है. वहीं, फिल्म का नौ दिनों कुल घरेलू कलेक्शन 235 करोड़ रुपये होने का आसार हैं. बता दें, टाइगर 3 ने आठ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ और ओवरसीज में 94 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 375 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढे़ं : वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में सलमान खान ने दिया 'टाइगर 4' का हिंट!, फैंस के बीच मची हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details