मुंबई :साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होने जा रही है. फिल्म बीते साल (2022) की 11 मार्च को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. फिल्म को लेकर देश में खूब हंगामा भी हुआ था और लोग इस बहस में दो धड़ों में बट गये थे. अब फिर यह फिल्म कल यानि 19 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों मे दोबारा रिलीज होने जा रही है. इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री और फिल्म लीड एक्टर अनुपम खेर ने दी है. इस बाबत दोनों ने एक-एक ट्वीट जारी किया है.
भारत सरकार द्वार Y सुरक्षा कैटेगरी से प्रोटेक्ट विवादित डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'द कश्मीर फाइल्स' को दोबारा 19 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है, उस दिन कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस है, यह पहली बार है जब कोई फिल्म साल में दो बार रिलीज हो रही है, अगर आप बड़े पर्दे पर इसे देखने में चूक गए हैं, तो अभी टिकट्स बुक कर लें. इस पोस्ट में डायरेक्टर ने टिकट बुक करने के लिंक भी शेयर किए हैं.
फिल्म में लीड रोल करने वाले बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर अनुपम खेर ने भी इस बाबत एक पोस्ट साझा किया है. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'संभवत: पहली बार कोई फिल्म एक साल में दूसरी बार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, कश्मीरी पंडितों के पलायन के 33 साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि अर्पित करें, फिल्म जरूर देंखें'.