दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी का भाई..इसी की जान - स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी

Swara Bhasker Viral Tweet : स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद से बीती 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. अब एक्ट्रेस का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें वह सईयां फहाद को भैया कह रही हैं. इस पर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:10 AM IST

मुंबई :बेहतरीन बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने भी अब शादी कर अपना घर बसा लिया है. एक्ट्रेस ने किसी बॉलीवुड स्टार या बिजनेस टाइकून से नहीं बल्कि एक नेता को जीवनसाथी चुन उसे अपने हमसफर बनाया है. स्वरा ने बीती 6 जनवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की और अब बीते दिन (16 फरवरी) को एक वीडियो शेयर कर फैंस संग इस गुडन्यूज का साझा किया. वहीं, एक्ट्रेस ने बीते दिन कोर्ट में सगाई भी की है जहां, कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की थी. इस बीच स्वरा का एक ऐसा ट्वीट सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने सईयां फहाद को भैया कहा है. अब इस पर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

'जन्मदिन मुबाक फहाद भाई'

यह ट्वीट 2 फरवरी 2023 का है, जिसमें स्वरा पति फहाद को जन्मदिन विश कर भैया कह रही हैं. यहां एक बात ध्यान देने वाली है. स्वरा और फहाद ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर पति-पत्नी का दर्जा पा लिया था. वहीं, एक महीने के अंदर 2 फरवरी 2023 को फहाद का बर्थडे था, लेकिन स्वरा ने ट्वीट पर बधाई देते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक फहाद मियां, भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे, खुश रहो, आबाद रहो.. उम्र हो रही है अब शादी कर लो, जन्म दिन खास और साल अच्छा रहे'.

ये भी पढे़ं :Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी

शादी के बाद बोला भैया

क्या आपने नोटिस किया, शादी के बाद भी स्वरा ने सईयां फहाद को भैया बोलकर जन्मदिन विश किया, हो सकता है कि उस वक्त स्वरा अपनी शादी के बारे में सहज महसूस ना कर रही हो, लेकिन एक्ट्रेस के लिए सईयां को भैया कहना मुसीबत बन गया है, क्योंकि अब यूजर्स उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.

यूजर्स कर रहे खूब ट्रोल

स्वरा का यह वायरल ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब इधर से उधर हो रहा है, और जो कोई भी इस ट्विट को पढ़ रहा है, एक्ट्रेस पर कमेंट करने से नहीं चूक रहा है. एक यूजर ने लिखा है, 'वाह, पहले भैया..फिर सईयां'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'स्वरा को भाई से शादी करने पर दिल से बधाई देता हूं'. इधर, एक यूजर लिखता है, 'इसी का भाई..इसी की जान'. अब सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की खूब फजीहत हो रही है.

ये भी पढे़ं : Swara Bhaskar danced after Court Marriage : SP नेता से शादी कर मैरिज कोर्ट के बाहर ढोल पर जमकर नाचीं थी स्वरा भास्कर, देखें वीडियो

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details