मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेससनी लियोनी अपनी एक्टिंग की दम पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. 'बेबी डॉल' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह अपनी फिल्म 'कैनेडी' के साथ इस बार कांस 2023 की रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार इस साल इस कांस में भारत की चार फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें अनुराग कश्यप की कैनेडी भी शामिल है. सनी लियोनी फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं.
बता दें कि फिल्म 'कैनेडी' का प्रीमियर इवेंट में होगा और मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में स्क्रीनिंग की जाएगी. कैनेडी अनुराग कश्यप के साथ सनी लियोन की पहली फिल्म है, उन्होंने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'बता…कितना मजा आया…ये टीजर देख के?! कैनेडी अनुराग कश्यप द्वारा 24 मई को @FestivalDeCannes में प्रीमियर होगी. (एसआईसी). एक्ट्रेस जल्द ही रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टीम के साथ रवाना होंगी.