मुंबई:22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह अपनी सकीना के संग बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने गदर-2 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर के रिलीज होते ही सनी देओल का लुक सोशल मीडिया पर गदर मचाने लगा है. सनी देओल ने पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी एलान किया है. बता दें कि अनिल शर्मा की यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर मचाने के लिए तैयार है. सनी देओल ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, और जिंदाबाद रहेगा. दो दशकों के बाद इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं. गदर-2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.' इस पोस्टर पर सनी देओल के फैंस ने खुशी जाहिर की है और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइमेंट को शेयर किया है.