दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shocking : ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका ने अर्जुन की फैमिली को किया अनफॉलो, बोलीं- दोबारा आ गए अच्छे दिन - कुशा कपिला और मलाइका अरोड़ा

Shocking : ब्रेकअप की खबरों के बीच अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का क्रिप्टिक पोस्ट आया है. वहीं, मलाइका ने अर्जुन कपूर की फैमिली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर लिखा है, दोबारा अच्छे दिन आ गए हैं.

Sunny Days Here Again
मलाइका ने अर्जुन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 2:52 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड का आए दिन चर्चा में बने रहने वाला कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीते दिनों से एक बार फिर खूब चर्चा में हैं. अब कथित कपल को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. अर्जुन और मलाइका कई दिनों से ऐसे-ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जिससे पता चल रहा था कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. ना तो अर्जुन और ना मलाइका दोनों ही एक-दूजे को पोस्ट को लाइक नहीं कर रहे हैं. वहीं, तेजी से फैलती ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका और अर्जुन का क्रिप्टिक पोस्ट बता रहा है कि दोनों के बीच वाकई में कुछ गलत हुआ है. इधर, मलाइका ने अर्जुन कपूर की फैमिली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और पोस्ट कर कहा है कि दोबारा अच्छे दिन आ गये हैं.

अर्जुन मलाइका का पोस्ट

अर्जुन मलाइका के क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें, सोशल मीडिया पर अर्जुन-मलाइका की ब्रेकअप की खबरों ने पहले भी जोर पकड़ा था, लेकिन उस वक्त कपल ने साथ में तस्वीर शेयर कर लोगों का मुंह बंद कर दिया था, लेकिन अब ब्रेकअप की खबरों के बीच आए अर्जुन-मलाइका के अलग-अलग पोस्ट लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं.

मलाइका का लेटेस्ट पोस्ट

मलाइका बोलीं बदलना नियम है

मलाइका ने खबर लिखे जाने से चार घंटे पहले अपनी इंस्टास्टोरी पर फैंस को गुडमॉर्निंग लिखते हुए बोला है, बदलना जीवन का नियम है, और वो लोग जो सिर्फ अतीत और आज पर अटके रहते हैं, वो निश्चित तौर पर अपना भविष्य खो देते हैं.

अर्जुन ने लिखा है कचरे पर भरोसा करना...

वहीं, मलाइका के पोस्ट करने के एक घंटे बाद अर्जुन लिखते हैं, गार्बेज यानि कचरा, इस दुनिया में एक ऐसी चीज है, जिस पर हम हमेशा भरोसा कर सकते हैं'.

मलाइका ने लिखा अच्छे दिन आ गए

वहीं, अर्जुन के पोस्ट करने के 15 मिनट बाद मलाइका एक टेबल की फोटो शेयर कर लिखती है, अच्छे दिन दोबारा आ गए.

आखिर क्या चल रहा है दोनों के बीच?

अब समझ नहीं आ रहा है, आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है. क्या मलाइका और अर्जुन वाकई में दोनों एक-दूजे को ताना मान रहे हैं. क्या मलाइका के लेटेस्ट पोस्ट से यह मान लिया जाए कि वो दोबारा अर्जुन से मिल चुकी हैं. जब तक कपल खुलकर नहीं बता सकता, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वहीं, कहा जा रहा है कि मलाइका ने अर्जुन कपूर की बहनें अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

कुशा कपिला का चक्कर क्या है?

बता दें, बीते दिन खबर फैली थी कि मलाइका से ब्रेकअप कर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. वहीं, जब ये खबरें तेजी से फैलीं तो कुशा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

ये भी पढे़ं : HBD Arjun Kapoor : शर्टलेस फोटो शेयर कर मलाइका ने BF अर्जुन को विश किया बर्थडे, बोलीं- मेरे हैंडसम, एक्टर का दिल हुआ बाग-बाग
Last Updated : Aug 26, 2023, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details