हैदराबाद :बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी फिल्मों से ज्यादा अपनी आलीशान जिंदगी जीने के लिए ज्यादा मशहूर हैं. सुनील शेट्टी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा दौलतमंद एक्टर्स में से एक हैं. सुनील एक फैमिली मैन हैं और अपनी पत्नी माना शेट्टी और दोनों बच्चे अहान और अथिया शेट्टी पर के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं. आज 22 अगस्त का दिन एक्टर सुनील शेट्टी के लिए बेहद खास है. इस दिन एक्टर अपनी प्यारी पत्नी माना शेट्टी का जन्मदिन मनाते हैं. सुनील की पत्नी माना 22 अगस्त को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं.
इस खास मौके पर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी जान से प्यारी पत्नी को जन्मदिन विश किया है. सुनील ने पत्नी के नाम सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. इस स्पेशल पोस्ट में सुनील ने अपनी पत्नी संग एक खूबसूरत तस्वीर अनदेखी साझा की है. यह अनदेखी तस्वीर सुनील और माना की बेटी अथिया शेट्टी की शादी की है. इस तस्वीर को शेयर कर सुनील शेट्टी ने लिखा है, हैप्पी हैप्पी बर्थडे वाइफ'.