दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sukesh Chandrashekhar Letter: सुकेश का नया पैंतरा, बोला जैकलीन से जलती थी नोरा - सुकेश चंद्रशेखर का दावा

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए एक लेटर जारी किया है. इसमें सुकेश ने कहा कि नोरा जैकलीन से जलती थी, वह चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़कर उन्हें डेट करूं.

Nora Fatehi Jacqueline Fernandes and Sukesh Chandrasekhar (Design photo- Social Media)
नोरा फतेही जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 22, 2023, 1:48 PM IST

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक लेटर लिखा है, जिसमें उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिलबर डांसर नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने कहा कि नोरा जैकलीन से जलती थी. वह चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. इतना ही नहीं, सुकेश ने इस लेटर में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन भी किया है.

सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के सामने अपना बयान बदला था. सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है, 'जैकलीन और मैं अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे. इसलिए नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर मुझे भड़काती रहती थी. मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उन्हें डेट कर लूं. नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी. कॉल का आसंर न देने पर वह मुझ पर फोन करते रहने के लिए दबाव बनाती रहती थी.'

कार नहीं लेना नहीं चाह रही थी नोरा!
कुछ दिन पहले ही नोरा ने एक बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें कोई कार नहीं चाहिए थी. इस पर सुकेश ने दावा किया है, 'नोरा झूठ बोल रही हैं. नोरा खुद अपनी कार बदलने के लिए मेरे पास आई थी. उस वक्त उनके पास मर्सिडीज सीएलए कार थी. नोरा ने सोचा कि यह बहुत सस्ता कार है, इसलिए नोरा और मैं मिलकर एक कार पसंद की. ईडी के पास मेरे चैट और स्क्रीनशॉट हैं, जिससे सब सच साबित हो जाएगा. इसमें कोई झूठ बात नहीं है.'

सुकेश ने बताया, 'मैं सच में नोरा को रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन उस वक्त कारें आउट ऑफ स्टॉक में थी और नोरा को तुरंत एक कार चाहिए था, इसलिए मैंने उन्हें बीएमडब्ल्यू एस सीरीज कार दी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने लंबे समय तक किया.' सुकेश ने बताया, 'चूंकि नोरा इंडियन नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी एक दोस्त के पति बॉबी के नाम पर कार रजिस्टर कराई. मेरे और नोरा के बीच कोई कमर्शियल ट्रांजैक्शन नहीं था. नोरा एक बार भक्तर फाउंडेशन के एक प्रोग्राम में गई थी, जिसके लिए उसने कुछ पैसे दिए थे.'

क्या है पूरा मामला
सुकेश चंद्रशेखर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया. गौरतलब है कि अदिति सिंह के पति शिविंदर को 2020 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस बाबत सुकेश ने अदिति सिंह को विश्वास दिलाया था कि वह उनके पति को जमानत पर रिहा करवा देगा और इसके लिए सुकेश ने खुद को कंपनी में शिविंदर का खास आदमी बताते हुए अदिति से 200 करोड़ रुपये की रकम ले ली. जब तक अदिति को सुकेश के इस फ्रॉड के बारे में पता चलता, तब तक वह फरार हो चुका था. सुकेश की ओर से कोई हलचल ना होने पर अदिति ने सुकेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उस पर पति की जमानत कराने के नाम पर 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:Sukesh Cheating Case: EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र, सहयोगी पिंकी को बनाया आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details