दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sukesh on Nora Fatehi : 'नोरा ने मुझसे घर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे', महाठग सुकेश का दावा - sukesh chandrasekhar statement

Sukesh Chandrasekhar on Nora Fatehi : जब नोरा फतेही ने कोर्ट में बयान दिया था कि सुकेश चंद्रशेखर अपना हित साधने के लिए उन्हें बदले में कुछ भी देने के लिए तैयार था, तो इस पर अब सुकेश ने कहा है कि नोरा बचने के लिए ऐसा कह रही हैं. सुकेश ने दावा किया है कि नोरा ने उनसे घर खरीदने के लिए पैसे मांगे थे और साथ ही जैकलीन से दूर होने के लिए कहा था.

Sukesh on Nora Fatehi
नोरा फतेही

By

Published : Jan 24, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : 200 करोड़ी ठग सुकेश चंद्रशेखकर को लेकर हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही ने कहा था कि सुकेश ने उनके सामने ऑफर रखा था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड बनेंगी तो बदले में कई गिफ्ट मिलेंगे. नोरा ने 13 जनवरी 2023 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में यह बयान दिया था. अब नोरा के इस बयान पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान सामने आया है. सुकेश ने साफ-साफ कहा है कि नोरा ने उनसे घर खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. सुकेश ने नोरा की पोल खोलकर रख दी है. सुकेश ने वो सब बता दिया है, जो बताने लायक भी नहीं था.

मोरक्को में घर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे- ठग सुकेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने अपने बयान में दावा किया है, 'नोरा फतेही चाहती थी कि मैं जैकलीन फर्नांडिस को छोड़ दूं, वह मेरे साथ जैकलीन को देखकर जलती थीं, नोरा ने मुझसे मोरक्को में घर खरीदने के लिए पैसे मांगे थे और मैंने दिए भी थे, नोरा ने मुझे बहुत परेशान किया है'. सुकेश ने आगे कहा, नोरा मुझ पर घर देने का आरोप लगा रही है, जबकि उन्होंने उल्टा मुझसे पैसे मांगे थे, वह मोरक्को के Casablanca में परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए पैसे मांग रही थी, लेकिन अब खुद को बचाने के लिए कहानी बना रही हैं'.

मैंने नोरा को दिलवाई थी महंगी कार-सुकेश

ठग सुकेश ने आग बताया, 'अब नोरा कह रही है कि उसे गाड़ी नहीं चाहिए थी, बल्कि हकीकत तो यह है कि उसके पास सस्ती गाड़ी थी, और मैंने गिफ्ट में उसे नई गाड़ी दी थी, नोरा को मर्सिडीज सीएलए गाड़ी सस्ती लगी तो मुझसे महंगी गाड़ी मांगी, मैंने इस बात के सबूत ईडी को दे दिए हैं, मैं चाहता था तो नोरा को रेंज रोवर गाड़ी दिलवा सकता था, लेकिन उस वक्त वह स्टॉक में नहीं थी, इसलिए मैंने नोरा को BMW की एस सीरीज की गाड़ी दिलवाई, नोरा कई साल तक इस गाड़ी में घूमती रहीं'.

सहेली के पति के नाम पर खरीदी थी गाड़ी-सुकेश

सुकेश ने आगे कहा, 'नोरा भारत की नहीं है, इसलिए उन्होंने गाड़ी खरीदने के लिए अपनी सहेली के पति के नाम से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया. बता दें, अब इस केस में अगली सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 15 फरवरी 2023 को होगी.

ये भी पढे़ं : Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details