मुंबई: फिल्म जगत को 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में (SS Rajamouli won Best Director award) साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में वह पत्नी और पूरे परिवार के साथ शामिल हुए.
New York Film Critics Circle: SS राजामौली ने अपने नाम किया बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, बोले- सिनेमा एक मंदिर की तरह है - एसएस राजामौली बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड फैमिली
साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में आरआरआर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीत लिया है. अवॉर्ड फंक्शन में वह अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए.
बता दें कि एसएस राजामौली ब्लॉकबस्टर न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड फंक्शन में पत्नी रमा राजामौली, बेटे एसएस कार्तिकेय और परिवार के साथ शामिल हुए. प्रतिष्ठित पुरस्कार लेते हुए एसएस राजामौली ने दिल को छू लेने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि 'आरआरआर को पश्चिम में भी उसी तरह प्यार मिला, जिस तरह से भारतीयों ने किया. यही नहीं अवॉर्ड फंक्शन हॉल में जब सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा की गई तो उन्हें दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.
यह भी पढ़ें:'पठान' के बवालिया सॉन्ग 'बेशर्म रंग' पर चली सेंसर की कैंची, इन डायलॉग के साथ हटे ये सीन