लॉस एंजेलिस:एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का जलवा बरकरार है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा फिल्म ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के लिए नामांकन सूची में दो स्थान हासिल कर लिया है. प्रतिष्ठित अवार्ड शो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नामांकित लोगों को बधाई पोस्ट के माध्यम से घोषणा की है. ट्वीट्स के मुताबिक 'आरआरआर' को दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. पहला 'बेस्ट पिक्चर- नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज' और 'ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर'.
बता दें कि पहली श्रेणी में इसका मुकाबला 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से होगा. वहीं, दूसरी श्रेणी में, राम चरण-अभिनीत फिल्म का गीत 'नातु नातु' 'कैरोलिना' के 'व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' के 'लिफ्ट मी अप', 'होल्ड माई हैंड', 'टॉप गन: मेवरिक' और 'सियाओ पापा' से 'गुइलेर्मो डेल टोरो के पिनोचियो' के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 'आरआरआर' को इंस्टाग्राम (Golden Globe Awards 2023) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर-स्टारर फिल्म पहले ही पश्चिम में कई पुरस्कार जीत चुकी हैं, जिसमें सैटर्न अवार्ड और न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड शामिल हैं. इस बीच, फिल्म निर्माताओं ने मुख्य श्रेणियों में ऑस्कर के लिए अकादमी को फिल्म प्रस्तुत की है. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (डीवीवी दानय्या), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (एसएस राजामौली), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूनियर एनटीआर और राम चरण), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (अजय देवगन), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (आलिया भट्ट) इसके साथ ही कई अन्य श्रेणियों में विचार करने के लिए भी कहा है.