मुंबई :सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का डंका अभी भी दुनियाभर में बज रहा है. वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म हाल ही में बांग्लादेश में रिलीज हुई है. 'पठान' भारत की दूसरी फिल्म है, जो बांग्लादेश में रिलीज हुई है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' रिलीज हुई थी. अब पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 'पठान' धमाल मचा रही है. यहां के लोग को भी शाहरुख खान की यह फिल्म खूब पसंद आर ही है. अब बांग्लादेश से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जो बताते हैं कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने वाकई में कमाल कर दिया है.
राजधानी ढाका से सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि फिल्म के हिट सॉन्ग झूमे जो पठान पर दर्शकों थिएटर्स के अंदर दिल खोलकर नाच रहे हैं. अब इस खूबसूरत नजार के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
इसका मतलब यह है कि शाहरुख की फिल्म पठान का सिक्का बांग्लादेश में चल गया है. बता 'पठान' यहां बीते दिन 12 मई को रिलीज हुई है और 40 से ज्यादा थिएटर्स में रोजाना 198 शो दिखा रही है. बीते दिन यशराज बैनर ने भी फिल्म के बांग्लादेश में रिलीज होने के आंकड़े शेयर किए थे.