दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Korean Embassy Staff Dance On Naatu Naatu : भारत में कोरियन एंबेसी स्टाफ ने 'नाटू नाटू' पर किया इतना मजेदार डांस, PM मोदी का आया ऐसा रिएक्शन - नाटू नाटू सॉन्ग पर कोरियाई पीएम मोदी

भारत में कोरियन एंबेसी के स्टाफ ने एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' पर मजेदार डांस किया है. दूतावास द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Korean Embassy Staff Dance On Naatu Naatu
नाटू नाटू डांस

By

Published : Feb 26, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली:एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' पर भारत में दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारी जमकर थिरके. दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप डाली जो, देखते ही देखते जमकर वायरल हो गई. वीडियो में कोरियाई दूत चांग जे-बोक के साथ-साथ दूतावास के अन्य कर्मचारी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

बता दें कि क्लिप की शुरुआत में पारंपरिक भारतीय पोशाक में दूतावास की दो महिलाकर्मी हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, कर्मचारियों द्वारा दोनों तरफ फ़्लैंक किया जा रहा है, कर्मचारी कदमों को सिंक में ले जाते हैं और स्टेप्स करते हैं. इसके बाद डांस के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जाती है और मजेदार स्टेप को सभी शानदार और मजे के साथ करते हैं.

क्या आप नाटू-नाटू को जानते हैं?
दूतावास ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा हमें आपके साथ कोरियाई दूतावास के नाटू नाटू डांस कवर को शेयर करने में बेहद खुशी मिल रही है. दूतावास के कर्मचारियों के साथ नाटू नाटू गाने पर कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक देखें वीडियोट. शनिवार को शेयर किए गए इस वीडियो को अगले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक बार देखा गया. इसे 4,000 से अधिक रीट्वीट और 23,000 लाइक्स भी मिले.


इस परफॉर्मेंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों का ध्यान गया. पीएम मोदी का पोस्ट पर रिएक्शन भी आया और उन्होंने प्रदर्शन को 'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास' करार दिया. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरियाई लिपि हंगुल में कहा 'बहुत बढ़िया'. किरण रिजिजू ने तारीफ करते हुए कहा इतना प्यारा... किसी को भी कुछ कदम आज़माने का मन करेगा. परफॉर्मेंस पर नेटिज़न्स का भी जमकर रिएक्शन सामने आया. एक ने लिखा 'इतना रोमांचक प्रदर्शन. एक अन्य व्यक्ति ने कहा अद्भुत.

यह भी पढ़ें:HCA Film Awards 2023 : RRR ने दुनिया में फिर लहराया परचम, 'नाटू-नाटू' ने फिर जीता इंटरनेशनल अवार्ड

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details