मुंबई:एक्ट्रेस राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में छाई रहती हैं. उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग हर एक्टर को उनके साथ फिल्म की कहानी में बांध देता है. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि वह लव स्टोरी आशिकी जैसी फिल्म में काम करना चाहेंगी.
कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहती हैं राशि खन्ना: एक्ट्रेस ने एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी' जैसी लव स्टोरी में काम करने की इच्छा जताई है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राशि ने कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनके साथ मैं एक इंटेंस लव स्टोरी करना चाहूंगी, कॉमेडी फन जॉनर की तरह की फिल्म नहीं बल्कि आशिकी जैसी इंटेंस फिल्म की तरह मैं काम करना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह फिल्म बहुत अच्छी होगी.