दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनू सूद ने चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठ बनाया वीडियो, रेलवे ने दी नसीहत तो एक्टर ने मांगी माफी - सोनू सूद चलती ट्रेन का वीडियो

सोनू सूद ने बीते साल चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर वीडियो बनाया था और अब इस पर लोगों समेत रेलवे महकमा हरकत में आया है और उन्होंने एक्टर को नसीहत दे डाली है.

sonu sood
सोनू सूद

By

Published : Jan 5, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 1:09 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. सोनू की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. इसकी वजह है एक्टर का वो वीडियो, जिसमें वह एक ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर कर रहे थे. इस वीडियो को सोनू ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब सोनू की इस हरकत की चौतरफा आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के बाद अब रेलवे महकमा भी हरकत में आ गया है और सोनू के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया, जिसपर एक्टर ने भी माफी मांग ली है.

क्या बोल रहे हैं लोग ?

बता दें, सोनू का यह वीडियो बीते साल दिसंबर महीने का है. अब जाकर इस पर लोगों के रिएक्शन आए हैं. इस वीडियो को देख अब वे सोनू सूद को लेकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'देश भर में कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल होने के नाते सर आपको ऐसे वीडियो शेयर नहीं करने चाहिए, अगर आपके फैन्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर इस तरह पर बैठकर वीडियो बनाने लगे, तो इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. एक ने लिखा है, 'सोनू सूद ये खतरनाक है'.

मुंबई रेलवे पुलिस का एक्शन

सोनू सूद के इस वीडियो पर मुंबई रेलवे पुलिस ने ट्वीट जारी कर लिखा है, 'फुटबोर्ड पर यात्रा करना सोनू सूद फिल्मों में 'मनोरंजन' का सोर्स हो सकता है, लेकिन असल जीवन में नहीं, आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें'.

उत्तर रेलवे ने भी दी नसीहत

वहीं, उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं, ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक हो सकता है...आपके लिए भी और आपके फैंस के लिए भी.. इस तरह की वीडियो से आपके फैंस को गलत मैसेज जा सकता है, कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं'.

सोनू ने मांगी माफी

वहीं,सोनू ने अपनी इस 'गलती' पर एक ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा है, 'क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है, धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए'.

सोनू सूद का माफीनामा

ये भी पढ़ें : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद मॉल में पठान के पोस्टर फाड़े

Last Updated : Jan 5, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details