दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nick Jonas on Priyanka Chopra : 'मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है', वाइफ प्रियंका चोपड़ा के लिए जानें ऐसा क्यों बोले निक जोनस - निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

Nick Jonas on Priyanka Chopra : अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ के पुल बांधे हैं. निक ने प्रियंका संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.

Nick Jonas on Priyanka Chopra
अमेरिकन सिंगर निक जोनस

By

Published : Mar 11, 2023, 12:47 PM IST

लॉस एंजिलेस : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी रॉकस्टार निक जोनस की जोड़ी वर्ल्डवाइड फेमस है. निक-प्रियंका समय-समय पर एक-दूजे के प्रति अपना प्यार जगजाहिर करते हैं और सोशल मीडिया को अपनी रोमांटिक तस्वीरों से सजाते हैं. अब निक ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक लविंग पोस्ट शेय किया है. इस पोस्ट में निक ने अपनी ग्लोबल स्टार पत्नी प्रियंका को सबसे अलग बताया है और साथ ही कहा है कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है.

प्रियंका चोपड़ा ने दी प्री-ऑस्कर पार्टी

अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ उस प्री-ऑस्कर पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसका आयोजन खुद उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने किया था. बता दें कि प्रियंका ने 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए सभी साउथ एशिया सितारों को इकट्ठा कर एक पार्टी दी थी. इस पार्टी में आरआरआर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे.

मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है- निक जोनस

निक ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मुझे अपनी अतुल्नीय पत्नी पर बहुत गर्व है, ऑस्कर वीक के दौरान साउथ एशियन एक्सीलेंस का जश्न मनाने के लिए लगातार दूसरे वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मुझे मेरी अविश्वसनीय पत्नी पर बहुत गर्व है'. इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

बता दें, हाल ही में निक जोनस ने इंडियन हिप-हॉप सिंगर किंग के सुपरहिट सॉन्ग मान मेरी जान का इंग्लिश वर्जन रिलीज किया है, जिसपर निक के फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. वहींं, प्रियंका चोपड़ा ने यह गुडन्यूज अपने फैंस संग भी शेयर की है. मान मेरी जान साल 2022 में रिलीज हुआ गाना है, जिसपर अबतक 280 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

ये भी पढे़ं : Priyanka and Ram Charan : 10 साल बाद साथ में दिखे प्रियंका चोपड़ा-राम चरण, इस फिल्म में आए थे नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details