दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंगर चित्रा को 'राम नाम का जप' की अपील करना पड़ा भारी, लोगों ने पक्षपात का लगाया आरोप - सिंगर चित्रा राम नाम का जप

Singer Chitra Ram Bhajan: सिंगर के.एस. चित्रा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लोगों से भगवान राम के भजनों का जाप करने का आग्रह करते हुए एक वीडियो मैसेज साझा किया था. इस वीडियो को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Jan 16, 2024, 9:11 PM IST

तिरूवनंतपुरम: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लोगों से भगवान राम का नाम जपने की एक वीडियो अपील जारी करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिंगर के. एस. चित्रा कुछ लोगों के निशाने पर आ गयी हैं. पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो नजर आ रहा है जिसमें साउथ की फेमस सिंगर चित्रा (60) ने सभी से (22 जनवरी को) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साढ़े 12 बजे 'श्री राम, जय राम, जय जय राम' जपने का आह्वान किया है.

सिंगर ने लोगों से इस मौके पर उस दिन शाम के समय अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आह्वान किया है. उन्होंने अपना ये वीडियो मैसेज संस्कृत श्लोक 'लोक समस्त सुखिनो भवंतु' के साथ समाप्त किया है. जिसका मतलब है, 'ईश्वर सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे'. लेकिन सिंगर का यह वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर एक वर्ग को पसंद नहीं आया, जिसने इस आह्वान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है.

कई लोगों ने महसूस किया है कि उन्हें पूरी तरह राममंदिर के पक्ष में नहीं जाना चाहिए था, जबकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसा संदेश देकर राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने यह कहते हुए उनका समर्थन किया कि उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का हक और आजादी है.

इस विवाद में चित्रा के समर्थन में खुलकर सामने आए मशहूर सिंगर जी. वेणुगोपाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स ने उनका अपमान किया है जो दुखद है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आलोचकों से अनुरोध किया कि यदि उनके विचार चित्रा की राय से नहीं मिलते हैं तो वे उन्हें माफ करें.

सोशल मीडिया पर चित्रा पर हमले से पहले एक्ट्रेस शोभना की त्रिशूर में हाल में महिला सशक्तीकरण पर भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लेने पर कुछ लोगों ने कड़ी आलोचना की थी. इस कार्यक्रम में शोभना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया था. बता दें कि केरल की 'वनमबाड़ी' (बुलबुल) नाम से मशहूर चित्रा ने कई भाषाओं में गाने गाये हैं तथा उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details