तिरूवनंतपुरम: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लोगों से भगवान राम का नाम जपने की एक वीडियो अपील जारी करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिंगर के. एस. चित्रा कुछ लोगों के निशाने पर आ गयी हैं. पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो नजर आ रहा है जिसमें साउथ की फेमस सिंगर चित्रा (60) ने सभी से (22 जनवरी को) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साढ़े 12 बजे 'श्री राम, जय राम, जय जय राम' जपने का आह्वान किया है.
सिंगर ने लोगों से इस मौके पर उस दिन शाम के समय अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आह्वान किया है. उन्होंने अपना ये वीडियो मैसेज संस्कृत श्लोक 'लोक समस्त सुखिनो भवंतु' के साथ समाप्त किया है. जिसका मतलब है, 'ईश्वर सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे'. लेकिन सिंगर का यह वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर एक वर्ग को पसंद नहीं आया, जिसने इस आह्वान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है.
कई लोगों ने महसूस किया है कि उन्हें पूरी तरह राममंदिर के पक्ष में नहीं जाना चाहिए था, जबकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसा संदेश देकर राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने यह कहते हुए उनका समर्थन किया कि उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का हक और आजादी है.