मुंबई:बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक की हाल ही में आशना श्रॉफ से सगाई की है. अब सिंगर ने शादी के पहले ही घर खरीद लिया है. अरमान मलिक ने अपने न घर की खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर नए घर का पोस्ट कर दिया है. अरमान ने अपने नए घर में मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ फोटो शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में अरमान मलिक ने लिखा- नई शुरुआत और साथ में घर का इमोजी भी दिया है. फोटो में अरमान ने ब्लू रंग का कुर्ता पहन रखा है और आशना ने वाइट रंग की सलवार-सूट पहनी है.
Arman Malik: शादी से पहले सिंगर अरमान मलिक ने खरीदा नया घर, मंगेतर संग शेयर की ड्रीम होम से पहली तस्वीर - मंगेतर आशना श्रॉफ
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने नया घर खरीदा है. नए घर की फोटो को अरमान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में सिंगर के साथ उनकी मंगेतर आशना श्रॉफ भी है.
Published : Sep 19, 2023, 1:51 PM IST
दोनों नए घर को खरीद कर काफी खुश दिख रहे है. अरमान ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर की है. अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 8 अगस्त को सगाई की थी. उनकी मंगेतर आशना श्रॉफ एक यूट्यूबर है. दोनों ने एकदम ड्रीम अंदाज में सगाई की थी. सगाई की फोटोज को सिंगर ने अपने इंस्टा पर शेयर कर गुड न्यूज दी थी. आपको बता दें कि आशना अरमान से दो साल बड़ी है. आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है. वहीं अरमान मलिक सिंगर और कंपोजर डब्बू मलिक के बेटे है. साल 2006 में सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत की थी.