SIIMA Awards 2023 Winners List : जूनियर NTR बने बेस्ट एक्टर तो मृणाल ठाकुर को मिला ये अवार्ड, यहां है विजेताओं की पूरी लिस्ट - 777 चार्ली
SIIMA अवॉर्ड्स 2023 अपने 11वें एडिसन के साथ कमबैक कर चुका है. SIIMA अवॉर्ड्स का 11वां एडिसन 15 सितंबर और 16 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आयोजित किया जा रहा है.
मुंबई: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA)2023 अपने 11वें एडिसन के साथ कमबैक कर चुका है. SIIMA अवॉर्ड्स को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बैस्ट साउथ इंडियन फिल्मों को दिया जाता है. इस बाद का भी SIIMA अवॉर्ड्स नए-नए सितारों से सजा हुआ था. इस बार रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने जेआर एनटीआर, राणा दग्गुबाती, मृणाल ठाकुर जैसे फिल्मों के सितारें पहुंचे था. SIIMA अवॉर्ड्स कार्यक्रम दो दिनों तक चलता है.
अवॉर्ड्स कार्यक्रम के पहले दिन जनरेशन नेक्स्ट अवॉर्ड्स साउथ इंडियन फिल्म के आने वाले बेस्ट अगामी एक्टर को दिया जाता है. कार्यक्रम के दुसरे दिन मुख्य SIIMA अवॉर्ड्स दिया जाता है. आपको बता दें कि SIIMA अवॉर्ड्स का 11वां एडिसन 15 सितंबर को दुबई में आयोजित किया गया था. 16 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आयोजित किया जाएगा. SIIMA अवॉर्ड्स विनर का निर्णय सबसे ज्यादा वोट के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार का चयन जुरी मेंबर के द्वारा किया जाता है.
इस बार SIIMA 2023 के तेलुगु अवॉर्ड्स के विजेताओं की सूची- बेस्ट लीडिंग एक्टर- आरआरआर के जेआर एनटीआर बेस्ट डायरेक्टर- आरआरआर के लिए एसएस राजामौली बेस्ट फिल्म- सीता रामम बेस्ट डेब्यूटेंट एक्ट्रेस- सीता रामम के लिए मृणाल ठाकुर फ्लिपकार्ट फैशन यूथ आइकन- श्रुति हासन बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर- मेजर के लिए शरथ-अनुराग प्रॉमिसिंग न्यूकमर- बेलमकोंडा गणेश बेस्ट लीडिंग एक्टर (आलोचक)- अदिवी शेष बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस रोल- धमाका के लिए श्रीलीला बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस (आलोचक)- सीता रामम के लिए मृणाल ठाकुर
SIIMA 2023 अवॉर्ड्स के कन्नड़ विजेताओं की सूची- बेस्ट लीडिंग एक्टर (आलोचक)- ज्ञषभ शेट्टी बेस्ट फिल्म- 777 चार्ली सेंसेशन ऑफ द इयर- कार्तिकेय 2 बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- कंतारा के लिए अच्युत कुंअर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल- गालिपता 2 के लिए दिगंत मनचले बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस रोल- गृह मंत्री के लिए शुभ रक्षा बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर- अपेक्षा पुरोहित और पवन कुमार वाडेयार, डोल्लू के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट एक्टर- पृथ्वी शमनूर