हैदराबाद :कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' की हाल ही में स्क्रीनिंग हुईं. इस मौके पर टीवी और हिंदी सिनेमा के कई सितारे पहुंचे थे. 'भूल-भुलैया-2' की स्क्रीनिंग पर कियारा आडवाणी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी दस्तक दी थी. इस दौरान सिद्धार्थ-कियारा के बीच कुछ ऐसा वाकया हुआ, जो देखने लायक है. इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो जाएगा कि कियारा और सिद्धार्थ के बीच आखिर क्या चल रहा है.
सिद्धार्थ-कियारा के बीच क्या है?
'भूल-भुलैया-2' की स्क्रीनिंग से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद किसी का भी भ्रम दूर हो जाएगा. बीते कई दिनों से गपशप हो रही थी कि सिद्धार्थ-कियारा का ब्रेकअप हो गया है और दोनों के बीच कुछ भी नहीं हैं. अब जरा यह वीडियो देख लें...जिसे देखने के बाद कुछ कहने और सुनने की जरुरत नहीं रहेगी और साथ ही इससे उन सभी ट्रोल्स का मुंह बंद जाएगा, जो कपल के अलग होने की खबरें फैला रहे थे.