मुंबई :टीवी सीरियल 'जिद्दी दिल माने ना' फेम एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इस खबर से एक्टर के फैंस सदमे में हैं साथ ही परिजन और रिश्तेदार दुखभरे समय से गुजर रहे हैं. अब एक्टर की मौत पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस सिंपल कौल का एक बयान आया है. बता दें, सूर्यवंशी की महज 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे और तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो नीचे गिर गए. आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्टर का 45 मिनट का इलाज चला और फिर डाक्टरों ने जवाब दे दिया.
क्या हुआ था सिद्धांत के साथ जिम में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर संग टीवी शो 'जिद्दी दिल माने ना' में काम कर कर चुकीं एक्ट्रेस सिंपल कौल ने बताया, 'यह अविश्वसनीय था'. गौरतलब है कि कौल ही सबसे पहले अस्पताल पहुंची थीं. कौल ने बताया, 'वह जिम थे और वर्कआउट कर रहे थे, लेकिन जिम करने से पहले वह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे'. सिंपल को यह बात सिद्धांत के दोस्त ने बताई है. कौल ने आग कहा कि सिद्धांत ने अपने दोस्त से कहा वह आज वर्कआउट नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी वह चल गये'. इसके बाद सिद्धांत ने ट्रेनर से बोला और ट्रेनर ने उन्हें आराम से वर्कआउट करने को कहा, वह उस वक्त बेंच प्रेस का सेट कर रहे थे और करते-करते नीचे गिर गए'. कौल ने आगे बताया कि जिम मौजूद लोग उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले गए और वहां तकरीबन 45 मिनट तक खूब कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके.
45 मिनट तक चला था एक्टर का इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम में दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद एक्टर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. जहां, डॉक्टरों ने एक्टर का 45 मिनट तक इलाज किया लेकिन एक्टर की जान नहीं बच सकी. आखिर में डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया.