मुंबई: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दो शादियां असफल रहीं. 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं एक्ट्रेस ने अब अपनी बेटी पलक तिवारी को शादी को लेकर बड़ी सलाह दी है. उन्होंने बेटी को शादी न करने की स्पष्ट सलाह देते हुए कहा है कि शादी जिंदगी में महत्वपूर्ण स्थान नहीं रखती है.
उन्होंने आगे कहा कि 'बेटी की अपनी जिंदगी है और मैं उन्हें यह निर्देश नहीं देती कि इसे कैसे जीना है. लेकिन मैं चाहती हूं कि वे ऐसा करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें. आप एक रिश्ते में हैं, सिर्फ इसलिए शादी करने की जरूरत नहीं है. जीवन में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी ये नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी को दो बच्चे हैं, पहली शादी से बेटी पलक तिवारी और दूसरी शादी से बेटा रेयांश है. उन्होंने अकेले ही दोनों की परवरिश की है. बता दें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादी की थी, लेकिन दोनों ही मैरिज टूट गई. उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी और दूसरी अभिनव कोहली के साथ की थी. एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं शादी की संस्था में विश्वास नहीं करती. वास्तव में, मैं अपनी बेटी से भी शादी न करने के लिए कहती हूं.'
वहीं, बात श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की करें तो वह 'मैं हूं अपराजिता' नाम के एक टीवी शो से वापसी करने को तैयार हैं. उन्हें पिछली बार ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया था. इसके साथ ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी भाग लिया था. उनकी शो में परफॉरमेंस की बदौलत वह शो की फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल थीं.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार के 15 साल पुराने हेयर ड्रेसर मिलन जाधव का निधन, एक्टर ने शेयर किया भावुक पोस्ट