वेब-सीरीज Showtime से इमरान हाशमी समेत पूरी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक OUT, करण जौहर दिखाएंगे सिनेमा के पीछे का सच
Showtime First Look: करण जौहर की नई वेब-सीरीज 'शो टाइम' का आज 20 दिसंबर को एक टीजर जारी किया गया है. मल्टी स्टारर इस वेब-सीरीज में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और मौनी रॉय समेत कई स्टार्स हैं. देखें.
हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने साल 2023 में अपनी वेब-सीरीज 'शो टाइम' का एलान किया था. करण जौहर का सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों को इस वेब-सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में करण जौहर ने आज 20 दिसंबर को अपनी लेटेस्ट वेब-सीरीज 'शो टाइम' का टीजर रिलीज कर इसमें काम करने वाले सभी लीड स्टार्स का फर्स्ट लुक भी दिखा दिया है. 'शो टाइम' एक मल्टी-स्टारर सीरीज है, जिसमें में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल, राधिका मदान समेत कई स्टार्स देखने को मिल रहे हैं. यह सीरीज सिनेमा के पर्दे के पीछे का खेल बताने आ रही है.
किस बारे में है सीरीज
सीरीज शो-टाइम बॉलीवुड स्टार्स के स्टारडम, नेपोटिज्म, आउटसाइडर, इनसाइडर और बड़े स्टार्स के लिए बिछाए जाने वाले पीआर नेटवर्क पर भी बात करेगी. इस सीरीज के निर्माता खुद करण जौहर हैं. वहीं, फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट में इमरान हाशमी हैं. सीरीज से आए फर्स्ट लुक में हर किरदार का लुक दमदार और डैशिंग दिख रहा है.
इमरान- नसीरुद्दीन के बीच होगी जंग?
इमरान हाशमी को यह कहते देखा जा रहा है, नेपोटिज्म के मुखोटे के पीछे आखिर में हर आउट साइडर इंसाइडर बनना चाहता है. अगले सीन में नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, सिनेमा धंधा नहीं है, धर्म है साड्डा.
क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब-सीरीज शोटाइम का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है. करण जौहर ने लिखा है, लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया में आपका स्वागत है, सत्ता के संघर्ष में उलझी शो टाइम एक वेब सीरीज है जो सीमाएं खींचेगी...केवल उन्हें पार करने के लिए यह सीरीज साल 2024 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
कौन हैं शो टाइम के डायरेक्टर?
बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सीरीज शो टाइम को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने डायरेक्ट किया है. शो टाइम के क्रिएटर सुमित रॉय हैं. लेखक सुमित रॉय, लारा चांदनी, मिथुन गंगोपाध्याय हैं. डायलॉग्स लिखने वालों का नाम है जेहन हांडा, करण श्रीकांत शर्मा. म्यूजिक आनंद भास्कर ने दिया है. टीजर को एडिट सिद्धार्थ पांडे ने किया है. सीरीज के निर्माता करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा, मिहिर देसाई हैं.