हैदराबाद: फिल्म डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह की तेलुगू एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कन्नप्पा' में साउथ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी नजर आएंगे. प्रभास और मोहनलाल स्टारर एक्शन फिल्म में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. शिव को उनके प्रशंसक शिवन्ना के नाम से भी जानते हैं, उनके फिल्म में होने की खबरों से उनके प्रशंसक काफी खुश हैं और यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वह भगवान शिव के एक भक्त तमिल संत 'भक्त कन्नप्पा' के सिनेमाई रुप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Kannappa : प्रभास-मोहनलाल स्टारर 'कन्नप्पा' में हुई एक्टर शिव राजकुमार की एंट्री, मिलेगा एक्शन का ट्रिपल डोज - मनोरंजन ताजा खबर
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की तेलुगू एक्शन-फैंटेसी प्रभास और मोहनलाल स्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' में एक्टर शिव राजकुमार की एंट्री हुई है. यहां देखिए डिटेल्स.
By IANS
Published : Oct 12, 2023, 10:17 PM IST
बता दें कि इस प्रोजेक्ट में शिव राजकुमार की भागीदारी के बारे में अटकलें काफी समय से चल रही थीं. ऐसे में फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है कि हकीकत में एक्टर फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. फिल्म के सह-निर्माता-लेखक और एक्टर विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने एक्स पर लिखा 'हर हर महादेव साथ ही शिव राजकुमार के भी कलाकारों में शामिल होने की खबर है. शिव राजकुमार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, उन्होंने कन्नड़ में 125 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
सिनेमा में योगदान के लिए शिव राजकुमार को कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें चार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार, चार दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार और छह दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं. जहां तक विष्णु मांचू कन्नप्पा की बात है तो यह महज फिल्म नहीं है बल्कि एक जुनूनी प्रोजेक्ट है क्योंकि अभिनेता ने पिछले सात वर्षों में कहानी को रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के तीन सुपरस्टारों के साथ, यह फिल्म और भी भव्य बनने के लिए तैयार है. 'कन्नप्पा' का भव्य लॉन्च अगस्त में हुआ था. फिल्म के लिए कईं अनुष्ठान किए गए थे.