मुंबईःफरहान अख्तर की वाइफ और भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाली शिबानी अपने मैरिड लाइफ को जमकर इंजॉय कर रही हैं. लिहाजा इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने हसबैंड के साथ ही अन्य तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. दोनों अक्सर समंदर किनारे अपना बेस्ट टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में शिबानी ने बिकिनी पहन रखा है, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी की तस्वीर शेयर कर शिबानी ने कैप्शन में लिखा ' बोट गर्ल'. शेयर्ड तस्वीर में शिबानी एक वुड स्टेयर्स पर फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं. उन्होंने मल्टी कलर वाले बिकिनी को पहन रखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैट लगा रखा है. ब्लैक चश्मे में उनका लुक और भी हॉट लग रहा है. गौरतलब है कि फरहान और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने हाल ही में मालदीव वेकेशन का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था. वीडियो में फरहान और शिबानी अंडरवाटर लाइफ को एक्सप्लोर करते नजर आ रहे थे.
बिकिनी में 'बोट गर्ल' बनीं शिबानी दांडेकर का बोल्ड पोज, देखकर आएंगे पसीने - Farhan Akhtar wife Shibani Dandekar
फरहान अख्तर की वाइफ और सिंगर, एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. शिबानी ने अपनी बिकिनी की लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
शिबानी दांडेकर