दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिकिनी में 'बोट गर्ल' बनीं शिबानी दांडेकर का बोल्ड पोज, देखकर आएंगे पसीने - Farhan Akhtar wife Shibani Dandekar

फरहान अख्तर की वाइफ और सिंगर, एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. शिबानी ने अपनी बिकिनी की लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

etv bharat
शिबानी दांडेकर

By

Published : Jul 1, 2022, 12:47 PM IST

मुंबईःफरहान अख्तर की वाइफ और भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाली शिबानी अपने मैरिड लाइफ को जमकर इंजॉय कर रही हैं. लिहाजा इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने हसबैंड के साथ ही अन्य तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. दोनों अक्सर समंदर किनारे अपना बेस्ट टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में शिबानी ने बिकिनी पहन रखा है, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी की तस्वीर शेयर कर शिबानी ने कैप्शन में लिखा ' बोट गर्ल'. शेयर्ड तस्वीर में शिबानी एक वुड स्टेयर्स पर फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं. उन्होंने मल्टी कलर वाले बिकिनी को पहन रखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैट लगा रखा है. ब्लैक चश्मे में उनका लुक और भी हॉट लग रहा है. गौरतलब है कि फरहान और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने हाल ही में मालदीव वेकेशन का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था. वीडियो में फरहान और शिबानी अंडरवाटर लाइफ को एक्सप्लोर करते नजर आ रहे थे.

स्कूबा डाइविंग के दौरान ये कपल पानी के अंदर डांस करते और गले मिलते नजर आए थे. यही नहीं ​​वे कुछ समय के लिए माउथपीस हटाकर किस करने में भी कामयाब हुए थे. आगे बता दें कि 2018 से डेटिंग कर रहे शिबानी और फरहान ने 19 फरवरी को मुंबई के बाहरी इलाके में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस जोड़े ने फरहान के पिता जावेद अख्तर के खंडाला में सुकुन फार्महाउस में हुए अपने विवाह समारोह की लुभावनी तस्वीरें फैंस के लिए शेयर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details