मुंबईःसलमान खान को गले लगाकर ट्रोल हुईं 'पंजाब की कैटरीना' नाम से फेमस शहनाज गिल मामले को लेकर चुप्पी तोड़ती नजर आईं. शहनाज ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक पार्टी से निकलते वक्त शहनाज ने सलमान खान को गले लगाकर किस कर लिया था. इस पर वह जमकर ट्रोल हुई थीं. शहनाज गिल का रिएक्शन देखने लायक है.
एक्ट्रेस और सिंगरशहनाज ने कहा, 'सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का मतलब है कि आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा. लेकिन, साथ ही ढेर सारी ट्रोलिंग भी होगी. यह सच्चाई है और इसका सामना हर एक सेलिब्रिटी कर रहा है. हर एक चीज का पॉजिटिव और नेगेटिव साइड होता है. अब यह आप पर है कि आपको किस चीज पर ज्यादा फोकस करना है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ पॉजिटिव पर ही ध्यान देना चाहती हूं, जितना प्यार लोग मुझे देते हैं. वह बहुत है, बाकी सारी नेगेटिविटी को ओवरशैडो करने के लिए तो मैं नेगेटिव साइड की ओर क्यों देखूं? ठीक है, सोशल मीडिया ऐसा ही मीडियम है, पर हम उसके अच्छे पहलू पर ध्यान दे सकते हैं.'