हैदराबाद :शाहरुख खान ने मौजूदा साल में अपनी दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' से साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम अभी जिंदा है. बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ (घरेलू) का कारोबार कर हिंदी सिनेमा में कमाई का नया इतिहास रच दिया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाकर बता दिया है कि कमाई की यह आंधी रुकने वाली नहीं है. कमाई के इन रिकॉर्ड्स की बदौलत 'जवान' हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
वहीं, सोशल मीडिया पर' जवान' को लेकर एक नया हाईप फैल रहा है. सोशल मीडिया के मुताबिक, फिल्म एक ऐसा सीन है, जिसमें शाहरुख खान लोगों को वोट देने के बारे में समझा रहे हैं. अब सीन को साल 2024 के आम चुनावों से जोड़ देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म 'जवान' में समाज से जुड़े कई सेंसेशनल मुद्दों पर भी बात होती दिख रही है. फिल्म मे एक किसान की आत्महत्या का भी सीन दिखाया गया है और तो और हेल्थकेयर सिस्टम से लेकर 'जवान' आम जनता से जुड़े कई सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी 'जवान' फोकस करती दिख रही है.