SRK wishes Atlee on B'day: 'Faraatta' सॉन्ग के साथ 'King Khan' ने एटली को किया बर्थडे विश, बोलें- इससे बेहतर कुछ नहीं - एटली बर्थडे विश
SRK wishes Atlee on B'day: शाहरुख खान ने 21 सितंबर को एटली को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस खास मौके पर उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ 'फरट्टा' के फुल वीडियो सॉन्ग जारी किया है.
मुंबई: 'जवान' डायरेक्ट एटली आज 21 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्म के लीड एक्टर और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. एटली के जन्मदिन पर किंग खान ने जवान से 'फरट्टा' गाना जारी किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
गुरुवार को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई जवान से 'फरट्टा' का फुल सॉन्ग जारी करते एटली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने गाने का कुछ अंश साझा कर कैप्शन में लिखा, 'दीपिका पादुकोण के साथ कई गाने किए, लेकिन एटली की तरह लव सॉन्ग जैसा कुछ भी नहीं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त एटली. 'फरट्टा' के लिए धन्यवाद. पहली मुलाकात, पहला प्यार, वो फरट्टा एहसास.'
यह गाना तीनों भाषाओं फराट्टा (हिंदी), पट्टासा (तमिल), गलट्टा (तेलुगू) में रिलीज किया गया है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर फराट्टा का पोस्टर शेयर करते हुए गाने के जारी होने की जानकारी दी. पोस्टर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को रेट्रो लुक में देखा जा सकता है. वहीं, गाने में भी यह जोड़ी 90 दशक के लुक में नजर आ रही हैं.
जवान में शाहरुख खान डबल रोल करते नजर आए है. वहीं, दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह फिल्म में कैमियो करती दिखीं. एक्ट्रेस का रोल भले ही छोटा था, लेकिन इस रोल ने फिल्म में जान डाल दी. दीपिका ने फिल्म में वह रोल निभाया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी और ना ही एक्ट्रेस ने ये रोल कभी निभाया था. जवान में दीपिका मां का किरदार निभाती दिखीं. फिलहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. ओवरसीज पर फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली हैं.