IPL टीम LSG को छोड़ शाहरुख खान की KKR में लौटे गौतम गंभीर, 'किंग खान' ने किया जोरदार वेलकम - कोलकाता नाइट राइडर्स
Gautam Gambhir left LSG: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मेंटर किनारा कर लिया है और अब वह दोबारा शाहरुख खान की केकेआर में शामिल हो गए हैं.
मुंबई :क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अंत हमारे लिए बहुत ही दुखदायी रूप से हुआ. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में फाइनल के अलावा एक भी मैच नहीं हारा था. अब क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर आ रही है. क्रिकेट जगत का एंटरटेनमेंट खेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) की तैयारी शुरू हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर आकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जियांट्स से बतौर मेंटर इस्तीफा दे दिया है.
LSG छोड़ KKR में लौटे गंभीर
इसी के साथ गंभीर ने शाहरुख खान के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दोबारा ज्वॉइन कर लिया है. गौतम गंभीर पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को मैदान में लीड करते थे और अब वह एक बार फिर बतौर मेंटर फिर इस टीम से जुड़ गए हैं.
किंग खान ने किया गंभीर का स्वागत
वहीं, शाहरुख खान ने गौमत गंभीर का केकेआर में जोरदार स्वागत किया है. शाहरुख खान की ओर से बयान आया है, गौतम हमेशा मेरे परिवार हिस्सा रहे हैं और अब हमार कैप्टन वापस आ गए हैं, नए अवतार में, बतौर मेंटर, वाकई में उन्होंने केकेआर को बहुत मिस किया है और अब हम चंदू सर और गौतम गंभीर को देख रहे हैं, वो हमारी टीम में एक बार फिर दम भरेंगे और टीम में नई स्पिरिट पैदा करेंगे.