आमिर खान की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचेंगे शाहरुख-सलमान, ये स्टार्स भी गेस्ट लिस्ट में शामिल - इरा नुपूर वेडिंग
ira khan and nupur shikhare Wedding Reception Guest List: आमिर खान की की बेटी इरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत यह स्टार्स दस्तक देंगे. देखें गेस्ट लिस्ट.
मुंबई:सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी इकलौती बेटी इरा खान को हाथ पीले कर दिए हैं. इरा खान ने बीती 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से सिंपल अंदाज में शादी रचाई. वहीं, नुपूर ने भी अपनी शादी में पूरी लाइमलाइट लूट ली. आमिरा खान के दामाद एथलेसर वेस्ट और शॉर्ट्स में ही दौड़ते हुए अपनी बारात लेकर इरा खान के घर पहुंचे थे.
शादी से गेस्ट संग इरा खान और नुपूर शिखरे
वहीं, सड़कों पर देखने वालों की आंखें फटी की फटी ही रह गई. इसके बाद नुपूर इस असाधारण लुक में अपनी पत्नी इरा खान के साथ मैरिज पैपर पर साइन किये और अब दोनों जन्म जन्म के लिए साथ हो चुके हैं. इस बीच शादी से कपल की कई तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हल्ला मचा रखा है. अब कपल का वेडिंग रिसेप्शन जोरों से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि आमिर खान की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान और सलमान खान शिरकत कर सकते हैं.
शादी में इरा खान और नुपूर शिखरे का नटखट अंदाज
इरा और नुपूर के वेडिंग रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 8 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी शाही ढंग में होने जा रही है. इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के आने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह रिसेप्शन मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर में होगा, जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति, खेल और बिजनेस से जुड़ीं कई हस्तियां शिरकत करेंगी.
मैरिज पेपर पर साइन करते इरा खान और नुपूर शिखरे
अपने ही स्टाइल में नुपूर शिखरे
अन्य स्टार्स की बात करें इसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, जूही चावला, आशुतोष गोवारिकर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है. बता दें, इससे पहले शादी में अंबानी परिवार ने दस्तक दी थी.