मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म जवान की शानदार शुरुआत हुई है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. इस फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस बीच शाहरुख खान, नयनतारा और एटली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. पुराने वीडियो के अनुसार, किंग खान ने नयनतारा को उनके साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए मुंबई ले जाने का वादा किया था, और अब उन्होंने जवान के साथ बिल्कुल वैसा ही किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शाहरुख खान और नयनतारा का वीडियो कुछ साल पहले साउथ में हुए अवॉर्ड शो का है. इसमें नयनतारा ने स्टेज पर बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं. इस अवॉर्ड शो में किंग खान स्पेशल चीफ गेस्ट थे. जब शाहरुख ने यह सुना, तो उन्होंने संकेत करते हुए कहा कि वह नयनतारा को मुंबई ले जाएंगे, ताकि वह उनके साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकें. इस पर नयनतारा मुस्कुराती हैं. यहां तक कि जवान के निर्देशक एटली वीडियो में दर्शकों के बीच बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं. अब दर्शक अटकलें लगा रहे है कि क्या जवान की कास्टिंग का बीज उसी वक्त बोया गया था?