मुंबईः 25 जनवरी को रिलीज शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने 12 दिनों के भीतर 800 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं. फिल्म में काम कर चुके आशुतोष राणा की पत्नी रेणुका शहाणे ने अब फिल्म देखी है और एक ट्वीट भी किया है, जिसपर शाहरुख ने मजेदार कमेंट्स किया है और साथ ही यूजर्स ने रेणुका और आशुतोष की चुटकी ली है.
फिल्म 'पठान' में आशुतोष राणा, कर्नल लूथरा के रोल में हैं. दर्शकों ने कर्नल लूथरा के रोल को काफी सराहा है. इसी बीच आशुतोष राणा अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ फिल्म 'पठान' देखने पहुंचे थे. रेणुका शहाणे ने फिल्म देखने के लिए जाते कई तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा- 'फाइनली कर्नल लूथरा के साथ 'पठान' देखने जा रही हूं. मौसम बिल्कुल सही है. कुर्सी की पेटी बांध ली है..'
रेणुका शहाणे के ट्विट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने मजाक करते हुए लिखा- 'कर्नल लूथरा को आपने बताया था कि आप मेरी पहली एक्ट्रेस हैं. आप इसे सीक्रेट रखें नहीं तो वे मुझे एजेंसी से बाहर निकाल देंगे'. शाहरुख खान के ट्वीट का जवाब देते हुए रेणुका शहाणे ने लिखा 'हा.हा.हा. उनकी कोई बात छुपती कहां है ? आप ने ही उन्हें अंर्तयामी कहा है. और चाहे जो भी वो आपको फायर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जो काम आप कर सकते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता है.