मुंबई:धक-धक वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे हैं. मैच का स्टेडियम से आनंद लेने वाले सितारों की लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के 'जवान' एक्टर शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. शाहरुख के साथ ही संगीत जगत की दिग्गज आशा भोसले भी पहुंची और वह किंग खान की फैमिली के साथ बैठी नजर आईं. इस बीच शाहरुख खान का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देख डालिए यहां.
WATCH : मैच देख रहीं आशा भोसले के साथ शाहरुख खान ने कर दिया दिल जीत लेने वाला काम, बोल पड़ेंगे गजब 'किंग खान' - शाहरुख खान
Shah Rukh Khan Heart Winning Video : अहमदाबाद के स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. वहीं, मैच देखने के दौरान आशा भोसले के साथ शाहरुख खान ने दिल जीत लेने वाला काम कर दिया. किंग खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, देखिए यहां.
Published : Nov 19, 2023, 8:04 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान के साथ जय शाह, गौरी खान और आशा भोसले बैठी नजर आ रही हैं. इस बीच वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शाहरुख खान, आशा भोसले से कुछ कहते हुए उठते हैं और उनकी हाथ से जूठा कप ले लेते हैं. यही नहीं आशा भोसले का जूठा कप लेकर शाहरुख खुद उसे रखने के लिए जाते हैं और इस दौरान उन्हें गौरी खान और जय शाह देखते भी हैं. यहीं नहीं आशा भोसले शाहरुख को कप उठाने के लिए मना भी करती हैं, लेकिन वो नहीं मानते हैं.
सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स किंग खान पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इसीलिए तो ये किंग खान हैं'. एक अन्य ने लिखा 'शानदार हीरो'. आगे बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे हैं और मैच का आनंद ले रहे हैं.