मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा धमाका होने जा रहा है. दरअसल, शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान प्रोड्यूस करेंगे. शाहरुख और सिद्धार्थ की जोड़ी ने फिल्म 'पठान' से दुनियाभर में हंगामा मचाया था. अब एक बार फिर यह जोड़ी बॉलीवुड में तुफान लाने जा रही है.
अब फैंस के लिए यह खबर किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है. सुहाना खान के फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही फैंस को इतनी बड़ी खबर मिलना उनके लिए किसी धमाके से कम नहीं है.
फिल्म का नाम क्या होगा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर शाहरुख खान के साथ धमाका करने का प्लान कर रहे हैं. इस बार सिद्धार्थ बॉलीवुड के पठान शाहरुख और उनके बेटी सुहाना खान को साथ में पेश करने जा रहे हैं. अभी इस फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ है. यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स के तहत बनेगी.