दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dunki Opening Day: राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी 'डंकी', ओपनिंग डे पर SRK स्टारर ने की इतनी कमाई - Dunki Opening Day

Dunki Opening Day: शाहरुख खान की इस साल की आखिरी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डंकी ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. आइए जानते हैं कि सितारों से सजी किंग खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?

dunki
डंकी टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 12:16 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की पहली कोलेबोरेशन वाली 'फिल्म' डंकी की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है. यह फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन करने के लिए उतरी. फैंस ने इमोशनल ड्रामा वाली फिल्म का जमकर आनंद लिया है. हालांकि डंकी ने पठान और जवान की अपेक्षा ओपनिंग डे पर कम कमाई की है. किंग खान की फिल्म पठान और जवान ने पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. वहीं, डंकी इस आंकडे़ को छूने से चूक गई. फिर भी फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है.

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकारों से सजी 'डंकी' ने पहले दिन लगभग 30-31 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के लिए यह आंकड़ा सही माना जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म सिर्फ एक भाषा हिंदी में रिलीज किया गया है. बात करें किंग खान के पिछले दो अन्य फिल्मों पठान और जवान की, तो पठान' ने 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी.

निर्देशक राजकुमार हिरानी की 'डंकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. उनकी पहली फिल्म 2018 में आई फिल्म 'संजू' थी, जिसने 34 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ 'पीके' बनाई, जिसने पहले दिन 26.63 करोड़ की कमाई की थी. हिरानी ने लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, फरारी की सवारी जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं.

शाहरुख खान की नई फिल्म 22 दिसंबर को प्रभास स्टारर 'सालार' से टकराएगी. फिल्म में किंग खान के अलावा, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि डंकी पहले वीकेंड में सफल रहती है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरेगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 22, 2023, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details