हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर दर्शकों के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म एडवांस बुकिंग में जमकर नोट छाप रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में हिंदी बेल्ट में 5 लाख का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है. वहीं, अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रही है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी. फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और गाने फैंस के बीच हिट हैं और अब फिल्म का चौथा गाना फर्राटा रिलीज के लिए तैयार है.
जी हां, फिल्म जवान को रिलीज होने में अब बस तीन दिन ही बचे हैं और ऐसे में फिल्म का चौथा डांस नंबर फर्राटा रिलीज किया जाना है. इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस गाने की रिहर्सल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और कहा जा रहा था कि यह फिल्म जवान का शूटिंग का है और वो सच साबित हुआ.