'छोटा विराट आने वाला है', अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी पर फैंस कर रहे कमेंट्स, वीडियो में देखें एक्ट्रेस का बेबी बंप - virat anushka
Anushka Sharma Pregnant : सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है. इस वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे कि लगता है कि छोटा विराट आने वाला है.
हैदराबाद : बॉलीवुड और क्रिकेट की स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने से पहले फैंस खुश होने का बड़ा मौका दिया है. इस स्टार्स जोड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक बार फिर पेरेंट्स बनने जा रहा है. जी हां, अनुष्का शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, ये गुडन्यूज वाली खबरें तब फैली जब विराट-अनुष्का को एक साथ एक बेंगलुरु के एक होटल में साथ में देखा गया. यहां अनुष्का शर्मा को ब्लैक रंग की मिनी ड्रेस में देखा जा रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा को लेकर कथित तौर पर कहा जा रहा हैं कि वह पेट से हैं और अब सोशल मीडिया पर इस स्टार जोड़ी के फैंस के बीच खुशी का माहौल है.
'छोटा विराट आने वाला हे'
जी हां, सोशल मीडिया आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वीडियो को लेकर यही कमेंट किया जा रहा है. इस खबर से जैसे मानों फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, लेकिन कपल ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. दरअसल, टीम इंडिया हाल ही में बेंगलुरु पहुंची हैं, जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया का 9वां मुकाबला नीदरलैंड से होने जा रहा है. इससे पहले कपल को बेंगलुरु के एक होटल में देखा गया, जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में अनुष्का को काले रंग की ओवरसाइज शर्ट में देखा जा रहा और इस वीडियो पर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा है माशाल्लाह.. माशाल्लाह. एक फैन लिखता है, लगता है वर्ल्ड कप के साथ-साथ छोटा विराट भी आने वाले है. वहीं, कई फैंस जिन्होंने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
बता दें, अनुष्का और विराट की शादी साल 2017 में इटली में हुई थी और वहीं, अनुष्का ने 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अनुष्का को बेटी हुई थी, जिसका नाम वामिका कोहली है, हालांकि वामिका का चेहरा गलती से दुनिया के बीच आ चुका है, लेकिन विराट अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को खुद नहीं दिखाया है.