दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आइफा रॉक्स 2022 में 'सरदार उधम' ने तीन तो 'अतरंगी रे' जीते इतने पुरस्कार - entertainment news in hindi

IIFA रॉक्स 2022 में तकनीकी पुरस्कार रात 'सरदार उधम' और 'अतरंगी रे' के साथ शीर्ष सम्मान जीतने वाला एक स्टार-स्पैंगल्ड कॉन्सर्ट था. यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट.

etv bharat
आइफा रॉक्स 2022

By

Published : Jun 4, 2022, 9:43 PM IST

अबु धाबी: अबु धाबी में आयोजित 'आइफा रॉक्स 2022' में विकी कौशल अभिनीत 'सरदार उधम' सिनेमैटोग्राफी और संपादन समेत कई तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीतकर सर्वाधिक पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. शूजीत सरकार की 'सरदार उधम' में अविक मुखोपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, चंद्रशेखर प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ संपादन और एनवाई वीएफएक्सवाला, एडिट एफएक्स स्टूडियो, मेन रोड पोस्ट रूस व सुपर 8/बीओजेपी को सर्वश्रेष्ठ 'विजुअल इफेक्ट्स' के पुरस्कार से नवाजा गया.

बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तकनीकी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लक्ष्य के साथ यह वार्षिक समारोह IIFA आयोजित किया जाता है. IIFA 2022 समारोह अबु धाबी के यास द्वीप पर एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया. IIFA 2022 ने गुरुवार की रात एक स्टार-स्पैंगल्ड कॉन्सर्ट के साथ देश की कुछ बेहतरीन संगीत प्रतिभाओं और फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा क्यूरेट की गई एक फैशन वॉक के साथ नौ तकनीकी पुरस्कारों की घोषणा की.

कार्यक्रम को अपारशक्ति खुराना के साथ फराह खान ने होस्ट किया. इसके बाद गुरु रंधावा, हनी सिंह ने भी परफॉरमेंस दी. तनिष्क बागची, नेहा कक्कड़, असीस कौर, ऐश किंग और जहराह एस. खान ने भी शानदार प्रस्तुति दी. फैशन शो में जैकलीन फर्नांडीज और अनन्या पांडे ने रैंप पर जलवा बिखेरा, यहां तक ​​कि IIFA अवार्ड्स नाइट के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों में सारा अली खान और धवानी भानुशाली के साथ मस्ती की. नौ तकनीकी पुरस्कारों की घोषणा की गई जिनमें से तीन शूजीत सरकार के 'सरदार उधम' और आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' को दो पुरस्कार मिले ('चाका चक' नंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, विजय गांगुली; और बैकग्राउंड स्कोर, ए.आर. रहमान).

वहीं, विष्णुवर्धन की सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर 'शेरशाह' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा (संदीप श्रीवास्तव), अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' को सर्वश्रेष्ठ संवाद (अनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू), तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर 'को पुरस्कार मिला, जिसमें अजय देवगन और सैफ अली खान हैं. साउंड डिजाइन के लिए (लोचन कानविन्दे) और कबीर खान की विश्व कप क्रिकेट ड्रामा, '83', को पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2022: एआर रहमान के पैरों में सिर रख यो यो हनी सिंह ने लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

कोरोना संकट के बाद पहली बार आयोजित समारोह को लेकर सावधानी बरती गई. इसी क्रम में प्रवेश द्वार पर अनिवार्य RTPCR रिपोर्ट और फेस मास्क की अनिवार्य किया गया. मुख्य पुरस्कार आयोजन शनिवार शाम को सलमान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल के साथ मेजबान के रूप में किया जाएगा. IIFA अवार्ड्स संस्कृति और पर्यटन विभाग अबू धाबी (DCT अबू धाबी), और मिरल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं. (एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details