दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सारा ने सैफ के साथ शेयर की फोटो, लिखा-हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान - Bollywood Fathers day 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने आज फादर्स डे के स्पेशल मौके पर पापा सैफ के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीर में उनके साथ भाई इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं.

etv bharat
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

By

Published : Jun 19, 2022, 4:10 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali khan) के साथ अब्बा की मजबूत बॉडिंग देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली सारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ को फादर्स डे (Fathers day) विश किया है. सारा ने सोशल मीडिया पर सैफ संग लंच करने की तस्वीर शेयर की है. सैफ के साथ भाई इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान'. सोशल मीडिया यूजर्स सारा की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान अक्सर अलग- अलग मौकों पर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं. सारा के फोटोज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. चाहें देसी अवतार की बात हो या फिर बोल्ड अंदाज की, सारा का हर स्टाइल फैन्स को पसंद आता है. वहीं, सारा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आईं थीं. अब वह लक्ष्मण उतेकर की एक फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे. आगे बता दें कि सारा विक्रांत मैसी के साथ ‘गैसलाइट’ में भी काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details