दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunil Dutt Birth Anniversary : पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, लिखा- I miss you so much Dad - Sunil Dutt sanjay dutt

Sunil Dutt Birth Anniversary : पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त की आंखें नम हो गई हैं. एक्टर ने पिता को याद करते हुए अनदेखी तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Sunil Dutt Birth Anniversary
पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त

By

Published : Jun 6, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 12:32 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त के स्टार पिता सुनील दत्त की आज (6 जून) बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुनील दत्त जिंदा होते तो वह 94 साल के होते. सुनील दत्त का जन्म (पाकिस्तान) 6 जून 1929 और निधन (मुंबई) 25 मई 2005 को हुआ था. संजय दत्त ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. एक्टर ने पिता की याद में एक भावुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. संजय ने पिता सुनील दत्त को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी है और पिता के साथ अपने बचपन और जवानी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में संजय दत्त अपने पिता के साथ बेहद खुश दिख रहे हैं.

मैं आपको बहुत मिस करता हूं डैड- संजय दत्त

संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर आकर पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक होते हुए लिखा है, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं डैड, हैप्पी बर्थडे, आपको ढेर सारा प्यार डैड'.

संजय दत्त ने पिता के नाम इस इमोशनल पोस्ट में चार ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं. इनसे से दो तस्वीरों में संजय दत्त की बचपन की यादें हैं तो अन्य दो में उनकी जवानी की. इन सभी तस्वीरों में बाप-बेटे की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है.

आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे- प्रिया दत्त

वहीं, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'यह वह तस्वीर थी जो आपने हमें छोड़ने से पहले की रात शेयर की थी, मैं उस दिन को हमेशा याद रखूंगी, हमने जो कुछ भी कहा वह मेरे दिमाग में बैठ चुका है और जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे एहसास होता है कि आपने जो कुछ भी कहा उसका मतलब हमारे लिए बहुत कुछ था और आप तभी से मेरे साथ हैं, इस प्यार और शिक्षा के लिए धन्यवाद पापा, आज आपका 94वां जन्मदिन है, लेकिन आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे, जन्मदिन की शुभकामनाएं'.

ये भी पढे़ं : Nargis Dutt : मां नरगिस दत्त की बरसी पर नम हुईं संजय दत्त की आंखें, पोस्ट कर लिखा- 'Miss you maa'
Last Updated : Jun 6, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details