सैम बहादुर रिव्यू ऑन X : विक्की कौशल की एक्टिंग की कायल हुई ऑडियंस, फिल्म एनालिस्ट बोले- मास्टरपीस मूवी - Vicky Kaushal
Sam Bahadur Review on X : विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर को भी ऑडियंस रणबीर कपूर की एनिमल जितना प्यार दे रहे हैं. देखें ऑडियंस और फिल्म एनालिस्ट को कैसी लगी फिल्म सैम बहादुर.
हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर आज बॉलीवुड की दो फिल्में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर सैम बहादुर और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल की की एनिमल गदर मचाने के लिए उतर चुकी हैं. फिल्म एनिमल का ज्यादा क्रेज है, लेकिन कई दर्शक हैं, जिन्होंने पहली प्रायरिटी देशभक्ति से लबरेज फिल्म सैम बहादुर को दी. एनिमल का एक्स (पहले ट्विटर) पर रिव्यू देने के बाद अब हम आपको सैम बहादुर ऑडियंस को कैसी लगी, इसके बारे में बताएंगे.
दर्शकों और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट को कैसी लगी सैम बहादुर ?
एक्शन और थ्रिलर से लैस फिल्म एनिमल का आगे सैम बहादुर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही हैं. दर्शकों से पहले कई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और रिव्यूअर ने फिल्म सैम बहादुर को देख उनका रिव्यू किया और फिल्म को शानदार बताया. इन सभी ने फिल्म सैम बहादुर को विक्की कौशल की मास्टरपीस फिल्म बताया है. साथ ही विक्की की एक्टिंग को एक्सीलेंट का टैग दिया है.
सैम बहादुर के बारे में
सैम बहादुर के बारे में बता दें इस फिल्म को राजी जैसी शानदार फिल्म बनाने वालीं डायरेक्टर मेघना गुलजार ने तैयार किया है. सैम बहादुर में विक्की कौशल ने आजाद भारत की इंडियन आर्मी में पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. विक्की कौशल फील्ड मार्शल के किरदार में खूब जंच रहे हैं और ऑडियंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रही है. सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में सैम बहादुर की पत्नी का किरदार किया है और वहीं, फतिमा का भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जजा रहा है.