Tiger 3 Teaser : सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज, तय समय से पहले रिलीज होगा टाइगर 3 का टीजर, जानें क्यों - टाइगर 3 टीजर
Tiger 3 Teaser : सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. 'भाईजान' की फिल्म टाइगर 3 का टीजर अपने तय समय से पहले रिलीज होने जा रहा है. जानिए इसके पीछे की वजह.
हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और 'जवान' का जलवा देख चुके सलमान खान के फैंस के लिए अब गुडन्यूज है. सलमान खान मच अवेटेट एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. सलमान के फैंस के लिए गुडन्यूज यह है कि 'टाइगर 3' का टीजर आ रहा है. फिल्म का टीजर अपने तय समय से पहले रिलीज होने जा रहा है. 'टाइगर 3' का टीजर समय से पहले इसलिए रिलीज किया जा रहा है क्योंकि सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट ने मेकर्स को खुश कर दिया है. हालांकि फिल्म से पोस्टर पहले ही जारी कर दिए गये थे, जिससे फैंस की एक्साइमेंट बहुत ही ज्यादा बढ़ गई थी. अब बहुत जल्द टाइगर 3 का टीजर सलमान खान के फैंस के बीच पहुंचने वाला है.
कब रिलीज होगा टाइगर 3 का टीजर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की कमाई ने टाइगर 3 के मेकर्स को भी बड़ी पॉजिटिविटी दी है. ऐसे में मेकर्स मौके पर चौका मारने की फिराक में हैं. टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे सलमान खान के फैंस को बता दें कि आगामी 22 सितंबर को रिलीज हो रही है विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रैट इंडियन फैमिली के साथ रिलीज किया जा सकता है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं है.
बता दें, पूरे 6 साल बाद फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. मनीष शर्मा ने टाइगर 3 को डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन जोड़ी एक बार फिर धमाल करती दिखेगी. फिल्म मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.