दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के पिता ने जीता चुनाव, एक्टर ने दी जीत पर बधाई - bollywood latest news

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के पिता हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल की है.

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Dec 8, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:31 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की हाई प्रोफाइल मंडी सीट से सलमान खान के बहनोई व एक्टर आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने जीत हासिल की है. अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं. अनिल ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार मंडी सीट से विधायकी का चुनाव लड़ा था. इस खास मौके पर एक्टर आयुष ने पिता को इस जीत के लिए बधाई दी है.

सलमान खान

हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है. खुशी के मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. अनिल शर्मा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने भी अपने पिता को बधाई संदेश दिया है. अनिल शर्मा ने कांग्रेस के चंपा ठाकुर को करीब 10,006 मतों से हराया दिया है. आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'विरासत जिंदा रहती है'. बधाई पापा और मंडी के सभी मतदाताओं को हमारे परिवार पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद'.

राजनीतिक विरासत वाले एक सम्मानित परिवार से आने वाले आयुष शर्मा पूर्व दूरसंचार मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम शर्मा के पोते हैं. इस बीच आयुष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही AS04 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- दादी शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर उमड़ा सारा अली खान का प्यार, बोलीं- आप जैसी बनने....

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details