दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman Khan : 'भाईजान' की पैनी नजर पर फिदा हुए फैंस, बोले- लीजेंड ऑफ इंडियन बॉक्स ऑफिस - सलमान खान लेटेस्ट पोस्ट

'किसी का भाई किसी की जान' के स्टार सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 5:08 PM IST

मुंबई :सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का आनंद ले रहे हैं. साथ ही वह हर रोज अपने फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपनी नई सोलो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'इंसानियत की शुरुआत सबसे पहले इंसान होने से होती है.' तस्वीर में सलमान एक व्हाइट कप को हाथ में पकड़े हुए हैं, जिस पर लिखा है, 'बीइंग ह्यूमन स्टार्ट्स विद यू फर्स्ट.' सुपरस्टार को बेज कलर के टी-शर्ट में देखा जा सकता है.

यूजर्स रिएक्शन्स
सलमान के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक तरफ जहां यूजर्स ने एक्टर के पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटाया है, वहीं, कई फैंस जमकर लाइक्स भी किए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'हैंडसम बनना आपके साथ शुरू होता है.' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा है, 'आप बहुत हैंडसम हो.' जबकि एक अन्य फैन ने सलमान खान को 'लीजेंड ऑफ इंडियन बॉक्स ऑफिस ' कहा है. इसके अलावा एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, 'ब्लॉकबस्टर लुक यार सलमान सर का'.

दबंग 'स्टार' ने इससे पहले भी एक पोस्ट किया था, जिसमें वह फिल्म फेयर अवॉर्ड के स्टेज पर पोज देते नजर आ रहे हैं. बेच कलर और ब्लू जींस में 'भाईजान' डैपर लग रहे थे. इस तस्वीर को शेयर कैप्शन में लिखा था, कोई नहीं जानता कि कल क्या है. इस केस में सच नहीं है क्योंकि कल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं. बस अच्छे से हो जाये, दुआ करो क्यूंकि दूआओं में हैं बड़ा दम, वन्दे मातरम्.'

सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान खान की पाइपलाइन में कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 भी है. उसके बाद, वह सूरज भारजातिया के साथ एक फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार ने कहा था कि वह भविष्य में और अधिक साउथ फिल्में करने के इच्छुक हैं.

यह भी पढ़ें :KICK 2 : सलमान खान की 'किक-2' में बिग बॉस फेम आसिम रियाज होंगे या नहीं, मेकर्स ने किया क्लियर

Last Updated : Apr 27, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details