मुंबई :सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का आनंद ले रहे हैं. साथ ही वह हर रोज अपने फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपनी नई सोलो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'इंसानियत की शुरुआत सबसे पहले इंसान होने से होती है.' तस्वीर में सलमान एक व्हाइट कप को हाथ में पकड़े हुए हैं, जिस पर लिखा है, 'बीइंग ह्यूमन स्टार्ट्स विद यू फर्स्ट.' सुपरस्टार को बेज कलर के टी-शर्ट में देखा जा सकता है.
यूजर्स रिएक्शन्स
सलमान के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक तरफ जहां यूजर्स ने एक्टर के पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटाया है, वहीं, कई फैंस जमकर लाइक्स भी किए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'हैंडसम बनना आपके साथ शुरू होता है.' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा है, 'आप बहुत हैंडसम हो.' जबकि एक अन्य फैन ने सलमान खान को 'लीजेंड ऑफ इंडियन बॉक्स ऑफिस ' कहा है. इसके अलावा एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, 'ब्लॉकबस्टर लुक यार सलमान सर का'.