हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पहले ही कुछ मामलों में कई बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट चुके हैं. अब फोन स्नैचिंग के मामले में एक्टर की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. सलमान ने अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शिकायतकर्ता अशोक श्यामलाल पांडे ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 392, 426, 506 (II), आर/W34 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी.
सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार के फोन छीनने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने के चलते शिकायत दर्ज होने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से उन्हें नया समन जारी किया था. अब इस मामले में एक्टर ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. यह मामला 2019 का है.
सलमान खान को जारी समन के अनुसार 5 अप्रैल को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना था. पत्रकार ने सलमान के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.