मुंबई:'किसी का भाई किसी की जान' का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है. इस पर सलमान खान के फैंस, आम दर्शकों और फिल्म विश्लेषकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दुनिया भर के 5600 से ज्यादा सिलवर स्क्रिन्स पर रिलीज हुई सुपर स्टार सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियल बिजनेस का आंकड़ा कुछ ही घंटों में जारी हो जायेगा. लेकिन फिल्म विश्लेषकों के अनुसार ईद पर KKBKKJ से जो उम्मीदें थीं, पूरी होती नहीं दिख रही है.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को मास मसाला फिल्म बताते हुए थ्री स्टार की रेटिंग दी है. उन्होंने पूरी फिल्म को A से Z सलमान खान शो बताया है. सलमान इसमें स्टार पावर पर पूरी तरह सवार दिख रहे हैं. बेहतरीन एक्शन और फुट-टैपिंग साउंडट्रैक है. तरण आदर्श ने सेकेंड हाफ, फर्स्ट हॉफ की तुलना में काफी बेहतर है.
वहीं कमियों की ओर इशारा करते हुए फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने पटकथा लेखन को अनियमित बताया है. डॉयलाग भी सही तरीके से डिलीवर नहीं किया गया है. फिल्म में पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रेक काम आता नहीं दिख रहा है. वहीं ईद पर रिलीज सलमान खान के पहले की फिल्मों की इसकी तुलना नहीं किसी जा सकती है. 'दबंग', 'एक था टाइगर' 'बजरंगी भाईजान' और 'सुलतान' से 'किसी का भाई किसी की जान' की तुलना नहीं की जा सकती है. लेकिन ईद के त्योहारी फायदा फिल्म को मिलने की उम्मीद है.फिल्म एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं भाईजान के फैंस इसे पसंद करेंगे.
आईएएनएस रिव्यू के अनुसार 'किसी का भाई किसी की जान' अवधि: 144 मिनट कास्ट: सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, सतीश कौशिक, तेज सप्रू और आसिफ शेख,निर्देशक: फरहाद सामजी छायांकन: वी. मणिकंदन संगीत: रवि बसरूर, आईएएनएस रेटिंग: 2 'भाई' ('बजरंगी भाईजान', 'दबंग', 'रेडी', 'सुल्तान', 'टाइगर') के रूप में सलमान खान का अवतार हमेशा से हिट रहा है. इसक मुख्य कारण सलमान के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बॉक्स-ऑफिस पर 'पठान' के जरिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि सफलता की कई कहानियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी उनकी करिश्माई स्टाइल, एनर्जी और खुशमिजाज तरीकों से मेल नहीं खा सकता है, उनके यूनिक टैलेंट की कोई तुलना नहीं है.