दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ Review: जानिए 'किसी का भाई किसी की जान' को मिले कितने स्टार, फैंस और फिल्म एनालिस्टों की क्या है राय

'किसी का भाई किसी की जान' की चर्चाएं सभी तरफ जारी है. वहीं फैंस और फिल्म एनालिस्टों ने फिल्म पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. फिल्म के बारे में दर्शकों के उम्मीद पर कितना खरी उतरी, इसके लिए पढ़ें पूरी खबर..

KKBKKJ Review
किसी का भाई किसी की जान

By

Published : Apr 22, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 7:50 AM IST

मुंबई:'किसी का भाई किसी की जान' का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है. इस पर सलमान खान के फैंस, आम दर्शकों और फिल्म विश्लेषकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दुनिया भर के 5600 से ज्यादा सिलवर स्क्रिन्स पर रिलीज हुई सुपर स्टार सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियल बिजनेस का आंकड़ा कुछ ही घंटों में जारी हो जायेगा. लेकिन फिल्म विश्लेषकों के अनुसार ईद पर KKBKKJ से जो उम्मीदें थीं, पूरी होती नहीं दिख रही है.

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को मास मसाला फिल्म बताते हुए थ्री स्टार की रेटिंग दी है. उन्होंने पूरी फिल्म को A से Z सलमान खान शो बताया है. सलमान इसमें स्टार पावर पर पूरी तरह सवार दिख रहे हैं. बेहतरीन एक्शन और फुट-टैपिंग साउंडट्रैक है. तरण आदर्श ने सेकेंड हाफ, फर्स्ट हॉफ की तुलना में काफी बेहतर है.

वहीं कमियों की ओर इशारा करते हुए फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने पटकथा लेखन को अनियमित बताया है. डॉयलाग भी सही तरीके से डिलीवर नहीं किया गया है. फिल्म में पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रेक काम आता नहीं दिख रहा है. वहीं ईद पर रिलीज सलमान खान के पहले की फिल्मों की इसकी तुलना नहीं किसी जा सकती है. 'दबंग', 'एक था टाइगर' 'बजरंगी भाईजान' और 'सुलतान' से 'किसी का भाई किसी की जान' की तुलना नहीं की जा सकती है. लेकिन ईद के त्योहारी फायदा फिल्म को मिलने की उम्मीद है.फिल्म एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं भाईजान के फैंस इसे पसंद करेंगे.

आईएएनएस रिव्यू के अनुसार 'किसी का भाई किसी की जान' अवधि: 144 मिनट कास्ट: सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, सतीश कौशिक, तेज सप्रू और आसिफ शेख,निर्देशक: फरहाद सामजी छायांकन: वी. मणिकंदन संगीत: रवि बसरूर, आईएएनएस रेटिंग: 2 'भाई' ('बजरंगी भाईजान', 'दबंग', 'रेडी', 'सुल्तान', 'टाइगर') के रूप में सलमान खान का अवतार हमेशा से हिट रहा है. इसक मुख्य कारण सलमान के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बॉक्स-ऑफिस पर 'पठान' के जरिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि सफलता की कई कहानियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी उनकी करिश्माई स्टाइल, एनर्जी और खुशमिजाज तरीकों से मेल नहीं खा सकता है, उनके यूनिक टैलेंट की कोई तुलना नहीं है.

सलमान ने पिछली फिल्मों को देखते हुए पूरी कोशिश की कि वे एक ही शैली जैसी फिल्मों की ओर न चलें, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही और फिल्म को देख दर्शक बोर हो गए. अफसोस की बात यह है कि न केवल सलमान खान, बल्कि फिल्म में दूसरे कलाकार भी फीके दिखाई दिए. 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान ने 'भाईजान' की भूमिका निभाई है, जिनके तीन भाई हैं. लव, इश्क और मोह.. लव बने हैं सिद्धार्थ निगम. इश्क के रोल में हैं राघव जुयाल और मोह का किरदार निभाया है जस्सी गिल ने. सलमान खान इसमें एक सेल्फ-डिफेंस ट्रेनर हैं, जो पड़ोस में विवादों को सुलझाने के लिए अपने बाइसेप्स और स्ट्रांग आर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.

वहीं सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड भाग्य के लिए अपने तरीके सुधारने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिर में जब उन्हें 'राउडी' अन्ना (जगदीप बाबू) के बारे में पता चलता है कि वह उसे छोड़ने का फैसला करते हैं. फिल्म में सलमान खान शादी करने से मना करते है, क्योंकि उनका मानना है कि शादी से उनके परिवार में लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते है. ऐसे में उनके भाई, सलमान के लिए किसी ऐसी लड़की की तलाश करते हैं, जो उनके लिए बिल्कुल सही हो. इस बीच, खूबसूरत और सेक्सी पूजा हेगड़े किराएदार के रूप में उनके घर में रहने के लिए आती है. ऐसा लगता है कि तमिल हिट 'वीरम' पर आधारित फिल्म में ओरिजनल कुछ नहीं जोड़ा गया है.

निर्देशक फरहाद सामजी का काम आसान रहा होगा: कट, कॉपी और पेस्ट. फिल्म में सर्पोटिव एक्टर है, जो फिल्म के 144 मिनट को देखने योग्य बनाने में योगदान करते हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर वेंकटेश है, जो पूजा हेगड़े के भाई का किरदार निभा रहे है. एक कैमियो में राम चरण की भूमिका औप सतीश कौशिक है, जो आपको खूब हसाएंगे. सिनेमैटोग्राफर वी. मणिकंदन ने कैमरा टेक्निक का शानदार इस्तेमाल किया है. कई फाइट सीक्वेंस आपकी सांसें रोक देंगी. रवि बसरूर ने शानदार गानों को कंपोज किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-KKBKKJ Box Office: पहले दिन सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से ट्रेड को है ये उम्मीद

Last Updated : Apr 22, 2023, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details