दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के 'जवान' के धांसू टीजर पर बोले सलमान खान, 'मेरे जवान भाई रेडी हैं' - शाहरुख खान जवान टीजर

शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' के टीजर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. फैंस तो फैंस...बॉलीवुड सेलेब्स भी शाहरुख की फिल्म जवान के टीजर के तारीफों के पुल बांध रहे हैं....सलमान खान ने भी कहा....भाई रेडी है..

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Jun 3, 2022, 5:31 PM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान की साउथ डायरेक्टर एटली के संग फिल्म 'जवान' ने अपने एलान से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 'जवान' का टीजर रिलीज होते ही छा गया है. फैंस अब 'पठान' से ज्यादा इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान के फैंस तो 'जवान' का टीजर देख खुशी से झूम उठे हैं. इधर, 'जवान' के टीजर से पूरे बॉलीवुड में शोर मच गया है. यहां तक कि सलमान खान ने फिल्म 'जवान' का टीजर शेयर किया है.

'जवान'

सलमान खान ने कहा मेरे जवान भाई रेडी हैं

सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर शेयर किया है. इस टीजर को को शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, मेरे जवान भाई रेडी हैं.बता दें, जवान में शाहरुख खान बिल्कुल अलग लुक में एक्शन दिखा रहे हैं.

'जवान'

धांसू है 'जवान' का टीजर

फिल्म के टीजर में शाहरुख खान का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म अगले साल 2 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से पहली बार शाहरुख और साउथ डायरेक्टर एटली एक साथ आए हैं. फिल्म 'जवान' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

'जवान'

फिल्म के टीजर में शाहरुख खान का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म अगले साल 2 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से पहली बार शाहरुख और साउथ डायरेक्टर एटली एक साथ आए हैं.

'जवान'

फिल्म 'जवान' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

इससे पहले शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट ने 3 जून को एक पो्स्ट के जरिए यह बताया था कि वह नई फिल्म का एलान करने जा रहे हैं.

'जवान'

साथ ही पोस्ट में नई फिल्म का एलान करने का समय भी बताया गया था जो कि दोपहर 2 बजे था.

फिर डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख?

'जवान'

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल देखने को मिल सकता है. शाहरुख कई फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. एक्ट्रेस नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगी और फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा का भी रोल होगा.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का एलान, खूंखार विलेन के रूप में दिख रहे 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details