मुंबई:दिवाली पर रिलीज हुई टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच फैंस के लिए एक और खुसखबरी है, दरअसल सलमान खान ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली किस्त टाइगर 4 की हिंट दी है. टाइगर के स्टार कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मौके पर बोलते हुए टाइगर 4 की हिंट दी.
क्या टाइगर 4 बन रही है?
रविवार 19 नवंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में सलमान और कैटरीना टाइगर 3 का प्रमोशन और टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. जहां कैटरीना टाइगर 3 के बारे में बात कर रही थीं. तभी बातचीत के बीच में सलमान ने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस खुश हो गए. दरअसल उन्होंने टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली किस्त टाइगर 4 का ऐलान कर दिया.
कैटरीना ने की विराट की तारीफ
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कैटरीना कैफ इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने कहा,'विराट ने जब आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब उनकी जर्नी को देखें, इसके बाद सलमान ने बीच में कहा, 'और, आपने 'टाइगर 1' से लेकर 'टाइगर 3' भी देखी ना और वह भी 57 पर, अब 60 पर 'टाइगर 4' का इंतजार करें, कैटरीना ने हंसते हुए कहा.