दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sakshi Dhoni : इस साउथ सुपरस्टार की फैन हैं 'थाला' धोनी की पत्नी साक्षी, बोलीं- उसकी सारी फिल्में देखी - साक्षी धोनी

Sakshi Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी को बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पसंद है. साक्षी ने अल्लू अर्जुन के बारे में बहुत बातें बताई हैं.

Sakshi Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jul 25, 2023, 12:03 PM IST

हैदराबाद :टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी धोनी अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुके हैं. इस स्टार जोड़ी ने अपने प्रोडक्शन हाउस से पहली साउथ फिल्म 'एलजीएम' (Lets get married) का हाल ही में ट्रेलर भी लॉन्च किया था. क्रिकेट के बाद धोनी और उनकी पत्नी साक्षी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने उतर चुके हैं. इधर, धोनी की पत्नी साक्षी फिल्म एलजीएम के प्रमोशन में जुटी है. फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. एक इंटरव्यू के दौरान साक्षी ने फिल्में और एक्टर्स से जुड़ी अपनी पसंद का भी खुलासा किया है. साक्षी को बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में दिलचस्पी है और उनका फेवरेट एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की दुनिया के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन हैं.

अल्लू अर्जुन की दिवानी निकलीं धोनी की पत्नी

मीडिया की मानें तो साक्षी 41 साल के अल्लू अर्जुन की डाई हार्ड फैन हैं और उन्होंने अल्लू की सारी फिल्में देख डाली हैं. साक्षी कहती हैं कि उन्हें पुष्पा फेम स्टार अल्लु अर्जुन की एक्टिंग में दम लगता है. साक्षी ने यह भी बताया कि अल्लू की हिंदी में डब होकर जितनी भी फिल्में आई हैं, वो सब देख चुकी हैं. साक्षी का कहना है कि अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा- द राइज ने उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है. इस फिल्म में साक्षी ने अल्लू अर्जुन के अभिनय की तारीफ की है.

साक्षी को है पुष्पा 2 का इंतजार

बता दें, अल्लू अर्जन के करोड़ों फैंस के साथ-साथ साक्षी को भी फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 का एक डायलॉग एक इवेंट में लीक किया था. वहीं, बात करें साक्षी और धोनी की फिल्म एलजीएम की बात करें तो यह आगामी 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'पुष्पा 2' का डायलॉग लीक, सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच मचा हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details