हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक सैफ अली खान आज 16 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सैफ को फैंस, सेलेब्स और परिजनों से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, इस मौके की नजाकत को देखते हुए सैफ अली खान की साउथ डेब्यू फिल्म 'देवरा' के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर ने सैफ को बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां, जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' अपने को-एक्टर सैफ अली खान का फर्स्ट लुक शेयर किया है है. वहीं पटौदी परिवार में सैफ के बर्थडे की तैयारी शुरू हो गई है.
साथ ही जूनियर एनटीआर ने सैफ को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां भी दी हैं. फिल्म देवरा में लीड एक्टर जूनियर एनटीआर हैं और उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं. जाह्नवी कपूर की भी सैफ की तरह यह साउथ डेब्यू फिल्म है.